02 March 2017
सूडान में तख्तापलट के बाद पहली बार हुई प्रधानमंत्री की नियुक्ति
google
बशीर की नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकारी ब्यूरो ने प्रधानमंत्री के रूप में बक्री हसन सालेह के नाम की घोषणा की है। एनसीपी के उप प्रमुख इब्राहिम महमूद ने बुधवार को कहा कि सालेह प्रधानमंत्री के रूप में शुक्रवार को शपथ ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि साथ ही सालेह सूडान के उप राष्ट्रपति के रूप में अपने वर्तमान पद पर भी बने रहेंगे।
गौरतलब है कि सूडान के सांसदों ने दिसंबर में प्रधानमंत्री पद बहाल करने के लिए मतदान किया था। सालेह की नियुक्ति के बाद उम्मीद है कि बशीर आज कैबिनेट में फेरबदल की घोषणा भी कर सकते हैं। भाषा