Advertisement
20 August 2025

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार फरवरी 2026 में चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध : कानूनी सलाहकार

बांग्लादेश के कानूनी मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा है कि देश की अंतरिम सरकार अगले साल फरवरी में आम चुनाव कराने की अपनी प्रतिबद्धता पर ‘अडिग’ है। बुधवार को मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है।

सरकारी संस्था बांग्लादेश संगबाद संस्था (बीएसएस) ने नजरुल के हवाले से कहा, “सरकार चुनाव की सभी तैयारियां करते हुए आगे बढ़ रही है।”

मंगलवार को कैबिनेट विभाग में एक बैठक के बाद उन्होंने कहा, “चुनाव फरवरी में होंगे और इस पर सरकार का रुख अटल है।”

Advertisement

कानूनी सलाहकार की यह टिप्पणी चुनावों को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच आई है। इससे पहले नेशनल सिटीजन पार्टी के नेताओं ने महत्वपूर्ण सुधारों और अंतरिम सरकार की ओर से शुरू किए गए मुकदमों के पूरा हुए बगैर अगले साल फरवरी में चुनाव होने की संभावना को खारिज कर दिया था।

इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए, नजरुल ने कहा कि चुनाव के समय के बारे में राजनीतिक दलों के बयान राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा, “आप हमेशा से ऐसा देखते आ रहे हैं। बांग्लादेश में पारंपरिक रूप से ऐसे राजनीतिक बयान दिए जाते रहे हैं, और अब भी यही हो रहा है। इस विमर्श में कोई बड़ा गुणात्मक परिवर्तन नहीं आया है। इसलिए, चुनाव के समय के बारे में जो कुछ भी कहा जाता है, उसे राजनीतिक प्रक्रिया के हिस्से के रूप में देखा जाना चाहिए।”

नजरुल ने कहा कि हालांकि चुनाव कराने की जिम्मेदारी अंततः सरकार की है, किसी राजनीतिक दल की नहीं। उन्होंने कहा, “सरकार की ओर से हम स्पष्ट शब्दों में कह रहे हैं कि चुनाव फरवरी में पूरे हो जाएंगे।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bangladesh interim government, elections, February 2026, Legal adviser
OUTLOOK 20 August, 2025
Advertisement