Advertisement
26 August 2025

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार फरवरी चुनाव के बाद सत्ता निर्वाचित सरकार को सौंप देगी : यूनुस

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा कि उनकी अंतरिम सरकार अगले वर्ष फरवरी में आम चुनाव के बाद सत्ता निर्वाचित सरकार को सौंप देगी।

सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने यूनुस के हवाले से कहा, ‘‘हम अब अपने राजनीतिक इतिहास में एक और बदलाव के लिए तैयार हैं… देश काफी हद तक स्थिर हो चुका है और चुनाव के लिए तैयार है। इसलिए, हम फरवरी 2026 के पहले पखवाड़े में चुनाव कराने की घोषणा करते हैं। अंतरिम सरकार की जगह एक निर्वाचित सरकार लेगी।’’

उन्होंने कॉक्स बाजार में ‘‘हितधारकों का संवाद: रोहिंग्या स्थिति पर उच्च स्तरीय सम्मेलन के निष्कर्ष’’ शीर्षक से आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

Advertisement

यूनुस ने शेख हसीना शासन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम अपने राजनीतिक इतिहास के एक अहम पड़ाव हैं। एक साल पहले, हम एक भीषण नरसंहार से गुजरे थे। फिर, छात्रों के नेतृत्व में हुए जन-विद्रोह के जरिए, देश को फ़ासीवादी शासन से आजाद कराना संभव हो पाया।’’

हसीना को पांच अगस्त 2024 को छात्रों के आंदोलन के बाद सत्ता छोड़नी पड़ी थी। पूर्व प्रधानमंत्री पर कई आरोपों में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bangladesh's interim government, elected government, February elections, Yunus
OUTLOOK 26 August, 2025
Advertisement