Advertisement
30 November 2016

‘टाइम’ की 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में शामिल हुआ बापू का चरखा

गूगल

महात्मा गांधी की इस श्वेत-श्याम तस्वीर को फोटोग्राफर मार्गरेट बौक्रेव्हाइट ने कैमरे में उतारा था। तस्वीर में गांधी जी भूमि पर पतले गद्दे पर बैठकर खबर पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं जबकि उनके आगे उनका चरखा रखा है। यह तस्वीर भारत के नेताओं पर एक लेख के लिए ली गई थी लेकिन इसके प्रकाशित होने के दो वर्ष पहले और गांधी की हत्या के बाद इसे श्रद्धांजलि के रूप में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।

इन तस्वीरों के बारे में टाइम पत्रिका ने कहा, बहुत जल्द ही यह अमर हो चुकी एक तस्वीर बन गई थी। टाइम के संकलन में 1820 के दशक से 2015 तक की अवधि में खंची गई सबसे मशहूर और इतिहास को बदल देने वाली 100 तस्वीरों को शामिल किया गया है। जिस समय ये तस्वीरें ली गई थी उस समय यह लोगों के मन में रच-बस गई थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टाइम पत्रिका, प्रभावशाली तस्वीर, संकलन, बापू, चरखा, महात्मा गांधी, तस्वीर, फोटोग्राफर, मार्गरेट बॉउर्क व्हाइट, श्रद्धांजलि, इतिहास, Time Magazine, Influential Photo, Collection, Charkha, Mahatma Gandhi, Bapu, Photo, Margaret Bourke-White, Tribute, History
OUTLOOK 30 November, 2016
Advertisement