Advertisement
17 December 2021

भूटान ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत को बताया मुश्किल समय का साथी

विदेश में एक बार फिर भारत का नाम रौशन हुआ है। भूटान ने शुक्रवार को देश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'नगदग पेल जी खोरलो' से सम्मानित किया।

भूटान ने यह पुरस्कार पीएम मोदी को दोस्ती और आपसी सहयोग के लिए दिया है। भूटान सरकार ने बताया कि महामारी के दौरान पीएम मोदी ने सहयोग किया। भूटान ने इस पुरस्कार के लिए अपने लोगों की ओर से बधाई देते हुए कहा कि उन्हें हमेशा एक महान और आध्यात्मिक इंसान के रूप में देखा है।

भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, बहुत योग्य! भूटान के लोगों की ओर से बधाई। सभी ने महामहिम को एक महान, आध्यात्मिक इंसान के रूप में देखा। व्यक्तिगत रूप से सम्मान का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं।" इसके साथ ही उन्होंने भूटान के राष्ट्रीय दिवस पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नगदग पेल जी खोरलो, भूटान स्थापना दिवस, Prime Minister Narendra Modi, Nagdag Pel Ji Khorlo, Bhutan Foundation Day
OUTLOOK 17 December, 2021
Advertisement