ब्लैक बॉक्स से मिला हमले का संकेत, पुतिन ने उड़ानें रोकी
एक सूत्र ने बताया कि फ्लाइट डेटा और वॉयस रिकार्डर से पता चला है कि उड़ान के 24 मिनट बाद दोनों के नाकाम होने तक सबकुछ सामान्य था। यह तथ्य अचानक एक जबरदस्त विस्फोट की ओर इशारा करता है। उन्होंने बताया कि डेटा मजबूती से इस बात का समर्थन करता है कि विमान में बम था जिसके चलते विमान गिरा। एक अन्य सूत्र ने बताया कि विमान अचानक नीचे गिरा।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सुरक्षा प्रमुख के सुझाव पर उड़ानें रोके जाने का आदेश दिया है। हालांकि मास्को ने पहले इन रपटों को खारिज कर दिया था कि किसी बम से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा। रूस ने घोषणा की है कि वह मिस्र के हवाईअड्डे पर सुरक्षा में सुधार होने तक वहां के लिए अपनी उड़ानें निलंबित रखेगा। ब्रिटेन और अमेरिका ने कहा था कि पिछले हफ्ते सिनाई प्रायद्वीप में रूसी विमान गिरने की घटना बम रखे जाने की वजह से घटित हुई हो सकती है जिसके बाद मॉस्को की ओर से सावधानी भरा यह पहला संकेत सामने आया है। उड़ानें निलंबित किए जाने से मिस्र के पर्यटन उद्योग को भारी झटका लगेगा।
मॉस्को के इस कदम से वर्तमान में मिस्र में मौजूद 30 से 40 हजार रूसी नागरिक वहां फंस सकते हैं, जबकि ब्रिटेन सरकार सप्ताह के शुरू में अपनी उड़ानें रोकने के बाद अपने करीब 20 हजार नागरिकों को वापस लाने के प्रयास कर रही है। रूसी विमान मेटोजेट एयरबस ए 321-200 शनिवार को शर्म अल शेख के सिनाई से उड़ान भरने के 23 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे इसमें सवार सभी 224 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर रूसी शामिल थे।
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन दोनों ने आशंका जताई कि हो सकता है कि रूसी विमान बम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो। खबरों में आज कहा गया कि उनकी आशंका पकड़ी गई बातचीत पर आधारित है। लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी की कल मेजबानी की और उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बहुत आशंका है कि यह हादसा बम के कारण हुआ हो। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हादसे की जिम्मेदारी ली है। इस हादसे में 224 यात्रिायों की मौत हुई थी जिनमें से ज्यादातर रूसी पर्यटक थे।