सीरिया: शिया मस्जिद के पास सिलसिलेवार धमाके, 45 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार बम विस्फोट शिया मुसलमानों की पवित्र सय्येदा जैनब मस्जिद के पास हुए। सूत्रों के मुताबिक हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हमले की जिम्मेदारी सुन्नी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। बता दें कि मस्जिद का संरक्षण लेबनानी शिया समूह हिज्बुल्ला के सदस्यों के हाथों में है।
सरकारी मीडिया के अनुसार दो धमाके हुए जिसमें पहला धमाका कार बम से हुआ। जिसके बाद इलाके में कई इमारतों और कारों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि धमाके में नष्ट हुई इमारतों में से एक में सैन्य मुख्यालय था। सीरिया सरकार ने आरोप लगाया है कि इस हमले से विपक्ष और आतंकवादियों के बीच संबंधों की पुष्टि होती है। गौरतलब है कि यह धमाके ऐसे समय हुए हैं जब संयुक्त राष्ट्र की पहल पर सीरिया की सरकार और विपक्षी गुटों के बीच जेनेवा में बातचीत की तैयारी की जा रही है।