Advertisement
30 August 2015

नेताजी से जुड़ी फाइलों के लिए परिजनों की ब्रिटेन से गुहार

इस मुद्दे पर मोदी सरकार के रवैये के बारे में पूछे जाने पर बोस ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है इस रहस्‍य से पर्दा उठेगा। क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि मोदी ऐसा करने में सक्षम हैं। उन्‍होंने पीएम मोदी को बताया था कि चाहे जो भी नतीजा निकले, हम उसका सामना करने के लिए तैयार हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों ने ब्रिटिश सरकार से इसलिए संपर्क किया है क्‍योंकि जापान और रूस के अलावा उसी के पास नेताजी से जुड़े गोपनीय दस्‍तावेज हैं। 

सूर्य कुमार बोस ने बर्लिन में पीटीआई को बताया कि लंदन में रहने वाली उनकी बहन ने गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करवाने के लिए ब्रिटिश सरकार से संपर्क किया है। ब्रिटिश सरकार ने मान चुकी है कि उनके पास ये दस्‍तावेज मौजूद हैं। लेकिन इस मामले की गहराई में जाने के लिए और समय चाहिए। इससे पहले नेताजी के परिजन उनकी मौत के रहस्‍य से पर्दा उठाने के लिए जापान और अमेरिका सरकारों से भी संपर्क साध चुके हैं।

सूर्य कुमार बोस का कहना है कि इन गोपनीय दस्‍तावेजों से चाहे जो भी उजागर हो, परिवार इस मामले की तह तक जाने के लिए तैयार है। बोस के मुताबिक, उन्‍हें नहीं लगता कि इन दस्‍तावेजों को सार्वजनिक करने से किसी मौजूदा सरकार के लिए कोई समस्‍या पैदा होगी। 1954-46 में जो कुछ हुआ, उसके लिए मौजूदा सरकार को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया जा सकता। यह सही समय है जब सुभाष चंद्र बोस से जुड़े रहस्‍य से पर्दा उठना चाहिए। उनका कहना है कि भारत सरकार को सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए विदेशी सरकारों से अनुरोध करना चाहिए। 
गौरतलब है कि यूपीए सरकार की राह पर चलते हुए मोदी सरकार ने भी गत फरवरी ने नेताजी से जुड़े दस्‍तावेज सार्वजनिक करने से मना कर दिया था। प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि इन फाइलों को सार्वजनिक करने से दूसरे मुल्‍कों के साथ संबंधों पर बुरा असर पड़ सकता है। 

Advertisement

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रहस्‍यमय मौत, दस्‍तावेज, ब्रिटेन
OUTLOOK 30 August, 2015
Advertisement