ब्राजील: जेल में हुए दंगे में पांच कैदियों की मौत, 17 घायल
राज्य के सुरक्षा विभाग ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी कर बताया कि डॉ. ओसवालडो फ्लोरेन्टीनो लेइटे फेरीरा जेल में हुई हिंसा में 5 कैदियों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए। विभाग ने बताया कि मरने वालों में से चार को गोली लगी जबकि एक को दिल का दौरा पड़ा। जेल से दो बंदूकें भी बरामद हुई हैं।
बयान के अनुसार, जेल में प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच लड़ाई शुरू होने के कारण संघर्ष हुआ। विद्रोह समाप्त हो गया है और जहां संघर्ष हुआ है उस इलाके पर फिर से नियंत्रण हासिल करने के लिए प्रशासन बातचीत कर रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ब्राजील के जेल में कई बार दंगे की कई घटनाएं हुई हैं। इस साल हुई घटनाओं में 12 से अधिक कैदी मारे गए। हिंसा के कारण ब्राजील के जेलों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं जिनमें आमतौर पर क्षमता से अधिक कैदी भरे जाते हैं, कर्मचारी कम होते हैं और इन पर गिरोहों का नियंत्रण होता है।