Advertisement
26 May 2015

ब्राजील जेल में विद्रोह, नौ लोगों की मौत

गूगल

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि 18 घंटे की बातचीत के बाद 70 बंधकों की रिहाई के करने पर यह विद्रोह समाप्त हुआ है। पुलिस ने बताया कि बीते रविवार की दोपहर को कैदियों से मिलने उनके परिजन आ रहे थे। उसी दौरान विद्रोह शुरू हो गया और कैदियों ने आठ साथी कैदियों को मार डाला। नौंवे जख्मी व्यक्ति की सोमवार रात मौत हो गई।

कैदियों के पास चाकू थे और उन्होंने महिलाओं और बच्चों समेत जेल में मिलने आए लोगों को बंधक बना लिया था और शर्तों के बारे में स्थानीय मानवाधिकार आयोग के अधिकारियों से बात करने की मांग की थी। यह कैदी बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे थे। स्थानीय प्राधिकारियों ने बताया कि जेल की क्षमता 644 कैदियों की है और उसमें फिलहाल 1,467 कैदी रह रहें हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ब्राजील, जेल में हुए विद्रोह, नौ लोगों की मौत, कैदियों की मांग, लोगों को बंधक बनाया, Brazil, prison revolt, killing nine people, inmates seeking, people hostage
OUTLOOK 26 May, 2015
Advertisement