महान फुटबाल खिलाड़ी पेले का निधन,82 वर्ष की आयु में ली अन्तिम सांस
ब्राजील के महान फुटबॉल स्टार पेले का निधन हो गया है। वह 82 वर्ष के थे। पेले पिछ्ले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी केली नेसिमेंटो ने उनके निधन की सूचना दी। पेले के निधन के बाद उनके प्रशंसकों और फुटबॉल जगत से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
पेले का जन्म 23 अक्टूबर 1940 को ब्राजील के ट्रेस कोराकोएस में हुआ था। उनका असली नाम एडसन अरांतेस डो नेसिमेंटो था।पेले ने केवल 17 वर्ष की आयु में साल 1958 में अपना पहला फीफा विश्वकप जीता। पेले दुनिया के एकमात्र फुटबॉल खिलाड़ी रहे, जो तीन फीफा विश्वकप जीतने में सफल रहे। पेले ने ब्राजील से खेलते हुए साल 1958,1962 और 1970 में फीफा विश्वकप जीता।
पेले ने ब्राजील की तरफ से खेलते हुए 92 मैचों में 77 गोल किए। पेले को फुटबॉल का सर्वकालिक महान खिलाड़ी माना जाता है। वह और माराडोना दुनिया भर में फुटबॉल के चाहनेवालों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत रहे।