Advertisement
06 January 2021

ब्रिटेन कोरोना का नया स्ट्रेन 41 देशों में पाया गया: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि ब्रिटेन में खोजे गए कोरोना वायरस का नया स्वरूप 41 देशो में पाया गया है।

डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, “पांच जनवरी तक, ब्रिटेन में खोजे गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 40 अन्य देशों में पांच से छह मामले पाए गए है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका तथा छह अन्य देशों में इसका वायरस के इस स्वरूप का पता चला था।

उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर को ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप की घोषणा की थी जोकि 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। इसके बाद कई देशों ने ब्रिटेन के लिए अपनी उड़ानों को स्थगित कर दिया था।

Advertisement



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ब्रिटेन, कोरोना वायरस, नया स्ट्रेन, डब्ल्यूएचओ, Britain, Corona's new strain, WHO
OUTLOOK 06 January, 2021
Advertisement