Advertisement
06 December 2017

ब्रिटिश PM थेरेसा मे की हत्या की साजिश नाकाम, 2 संदिग्ध गिरफ्तार

File Photo

लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने आज ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को जान से मारने की साजिश को नाकाम कर दिया है। मे की हत्या करने की साजिश में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों आरोपी पीएम थेरेसा के घर डाउनिंग स्ट्रीट को बम से उड़ाने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सदस्य हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मोहम्मद आकिब इमरान (21) और नेमुर जकरिया रहमान (20) को नॉर्थ लंदन और साउथ-ईस्ट बर्मिंघम से पकड़ा गया है।

Advertisement

 

 

पुलिस का मानना है कि थेरेसा को मारने के लिए आतंकियों ने पूरा प्लान तैयार किया था। पहले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी) को डाउनिंग स्ट्रीट पर लगाया जाता। इसके बाद वहां भगदड़ मचते ही थेरेसा की हत्या को अंजाम देने की कोशिश की जाती।

ब्रिट्रेन की सुरक्षा एजेंसी MI-5 के अनुसार, इस हमले की योजना पिछले हफ्ते बनाई गई थी। एजेंसी ने कहा कि पिछले 12 महीने में 9 आतंकी वारदातों को नाकाम किया गया है। दोनों आरोपी आतंकियों को बुधवार को वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: British Prime Minister, Theresa May, murder conspiracy, failed, 2 suspects, arrested
OUTLOOK 06 December, 2017
Advertisement