Advertisement
26 June 2016

चीन में बस में लगी आग, 35 की मौत, 20 घायल

google

बस राजमार्ग पर लगी रेलिंग से टकरा गई थी। काउंटी की सरकार ने कहा कि आग संभवत: टक्कर के बाद तेल के रिसाव के कारण लगी होगी। बीस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

सार्वजनिक प्रसारक सीसीटीवी ने एक वीडियो प्रसारित किया, जिसमें वाहन से धुएं का गहरा गुबार उठता दिखा और इसमें सवार लोग बाहर निकलने की कोशिश करते दिखे। चीन में यातायात दुर्घटनाएं आम हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, चीन में हर साल 2.5 लाख से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। 

चीन के दूरदराज के शहरों और प्रांतों में यातायात का लोकप्रिय माध्यम लंबी दूरी की बसें ही हैं। हालांकि इन बस कंपनियों में से कई एेसी हैं, जो सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करतीं और यहां बीते कुछ समय में बसों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, बस, आगजनी, टूरिज्‍म, मौत, 35 person dead, china, tourist, fire, bus
OUTLOOK 26 June, 2016
Advertisement