Advertisement
19 May 2016

कोमागाता मारू पर कनाडा की माफी

कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा, मिस्टर स्पीकर, आज मैं कनाडा की सरकार की ओर से कोमागाता मारू घटना में अपनी भूमिका के लिए माफी मांगने के लिए खड़ा हुआ हूं। एक सदी से ज्यादा अरसा पहले एक बड़ा अन्याय हुआ था। टुडू ने कहा, बिना किसी सवाल के कनाडा की सरकार उन कानूनों के लिए जिम्मेदार थी जिसने इन मुसाफिरों को शांतिपूर्वक और सुरक्षापूर्वक आव्रजन करने से रोका। उसके लिए और उसके बाद हुए हर खेदजनक परिणाम के लिए हमें अफसोस है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: komagata maru, canadian prime minister, justin trudeau, कोमागाता मारू, कनाडाई प्रधानमंत्री, जस्टिन टुडू
OUTLOOK 19 May, 2016
Advertisement