Advertisement
21 April 2021

राष्ट्रपति चुने जाने के बाद इदरिस डेबी का निधन, मौत के पीछे ये है वजह

चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी इटनो की विद्रोहियों के हमले में घायल होने के बाद मौत हो गयी। सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक श्री डेबी विद्रोहियों के हमले मे गंभीर रूप से घायल हो गये थे और मंगलवार को उनकी मौत हो गयी।

सेना ने कहा है कि राष्ट्रपति की मौत के बाद उनके पुत्र जनरल महामत इदरिस डेबी इटनो को देश का अंतरिम राष्ट्राध्यक्ष चुना गया है। पिछले 30 साल से चाड के राष्ट्रपति रहे श्री डेबी इसी महीने 11 अप्रैल को हुए राष्ट्रपति चुनाव में लगातार छठवीं बार विजयी हुए थे। डेबी के निधन पर देश में 14 दिनाें का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।

बता दें कि इरदिस डेबी इन्टो 1990 से देश पर शासन कर रहे थे। ग्यारह अप्रैल काे हुए राष्ट्रपति चुनाव के प्राथमिक नतीजों के अनुसार इन्टो ने चुनाव जीत लिया। ए1विहदा अखबार के अनुसार डेबी को 79.32 प्रतिशत वोट मिले जबकि पाहिमी पडाके अल्बर्ट को 10.32 फीसदी मत मिले। पहली महिला उम्मीदवार लीडी बीससेम्डा को मात्र 3.16 प्रतिशत वोट मिले।
देश के सुप्रीम कोर्ट को हालांकि अभी इन नतीजों को मंजूरी देनी है। चुनाव में 64.81 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

Advertisement

अड़सठ वर्षीय डेबी ने 1990 में एक सैन्य विद्रोह में सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। इसके बाद उन्होंने यह छठा चुनाव जीता । डेबी अफ्रीका के सबसे ज्यादा समय तक राष्ट्र प्रमुख रहने वाले शख्स बन गये थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्ट्रपति इदरिस डेबी, चाड के राष्ट्रपति, Chad President, Idriss Deby Itno, clash with rebels, इदरिस डेबी इटनो, कौन है इदरिस डेबी
OUTLOOK 21 April, 2021
Advertisement