Advertisement
26 September 2016

चीन ने कश्मीर पर पाकिस्तान का पक्ष लेने की पुष्टी से फिर किया इनकार

गूगल

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने चीन के पाकिस्तान के साथ खड़े होने की पाकिस्तानी मीडिया की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक दोस्त और पड़ोसी के नाते चीन एक बार फिर भारत और पाकिस्तान से अपील करता है कि कश्मीर सहित विभिन्न विवादों के उचित समाधान के लिए वार्ता करें। उन्होंने दोनों देशों को क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए संयुक्त रूप से काम करने के लिए भी कहा। शुआंग ने कहा, पाकिस्तान और भारत दोनों के पड़ोसी और दोस्त के रूप में हमें उम्मीद है कि दोनों देश अपने मतभेदों का समाधान वार्ता, विचार-विमर्श, स्थिति को नियंत्रित और उसका प्रबंधन कर करेंगे एवं दक्षिण एशिया की शांति, स्थिरता और प्रगति के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, कश्मीर मुद्दे के संबंध में हमारा मानना है कि यह मुद्दा इतिहास से विरासत में मिला है। हमें उम्मीद है कि संबंधित पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से और उचित तरीके से मुद्दे का समाधान करेंगे।

शुआंग ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान चीन के महावाणिज्य दूत की टिप्पणियों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। लाहौर में चीन के महावाणिज्य दूत यू बोरेन के नाम से पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा, किसी भी युद्ध की स्थिति में हमारा देश पाकिस्तान को पूरा समर्थन करेगा। रिपोर्ट में यू के हवाले से लिखा गया, कश्मीर मुद्दे पर हम पाकिस्तान के साथ हैं और रहेंगे। नि:शस्त्र कश्मीरियों पर अत्याचार को सही नहीं ठहराया जा सकता और कश्मीरियों की इच्छा के मुताबिक कश्मीर विवाद का समाधान किया जाना चाहिए। 22 सितंबर के बाद आज दूसरी बार चीन की यह प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उसने पाकिस्तानी मीडिया की खबरों से खुद को दूर रखा। चीन के प्रधानमंत्री ली किकियांग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर बैठक के संदर्भ में चीन ने इस्लामाबाद के समर्थन की पुष्टि करने से इंकार किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, भारत-पाक संबंध, तनाव, पाकिस्तान का साथ, इनकार, युद्ध की स्थिति, कश्मीर मुद्दे, पाकिस्तानी मीडिया, विदेश मंत्रालय, गेंग शुआंग, शाहबाज शरीफ, China, Indo-Pak Relation, Pakistan's Side, Refuse, Situation of War, Kashmir Issue, Pakistani Media, Ministry of Foreign Aff
OUTLOOK 26 September, 2016
Advertisement