Advertisement
10 October 2016

एनएसजी में भारत की सदस्‍यता पर चीन पुराने रुख पर कायम

google

 

गोवा में होने जा रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा से पहले चीन ने अपनी असमर्थता के संकेत दिए हैं। चीन के विदेश उपमंत्री ली बाओडॉन्ग ने कहा कि एनएसजी में नए सदस्यों को शामिल करने के लिए उनके नाम पर सभी मौजूदा सदस्यों को सहमत होना होता है, तथा ये नियम चीन ने नहीं बनाए हैं।

हालांकि उन्होंने कहा, एनएसजी में शामिल होने के मुद्दे पर भारत और चीन के बीच अब तक बहुत अच्छी बातचीत हुई है, तथा सहयोग दिशा में बढ़ने के लिए चीन भारत के साथ बातचीत करने पर राजी है। भारत एनएसजी के अन्य सदस्य देशों के पास भी जा सकता है।

Advertisement

ली ने कहा, फैसला एनएसजी के नियमों के तहत ही किया जाना चाहिए। कुछ नियमों का पालन सभी पक्षों को करना होगा। एनएसजी के नियमों के मुताबिक किसी भी ऐसे देश को एनएसजी की सदस्यता नहीं दी जा सकती, जिसने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर दस्तखत नहीं किए हैं।

एनपीटी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन तथा फ्रांस  को ही परमाणु शक्तियों के रूप में स्वीकार किया जाता है। किसी भी अन्य देश को नहीं। भारत ने एनपीटी पर दस्तखत करने की संभावना को नकार दिया है, लेकिन उसका कहना है कि अप्रसार के क्षेत्र में भारत के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर उसे एनएसजी का सदस्य बना लिया जाना चाहिए।

वर्ष 2008 में भारत को परमाणु संबंधी व्यापार में शामिल होने के लिए एनएसजी से छूट मिल गई थी, लेकिन संगठन के फैसलों में वोट देने का अधिकार भारत के पास नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एनएसजी, पूर्ण सदस्‍यता्, चीन, असमर्थ, एशिया, भारत, ब्रिक्‍स सम्‍मेलन, brics, NSG, china, asia, india, membership
OUTLOOK 10 October, 2016
Advertisement