Advertisement
17 February 2016

विवादित दक्षिण सागर में चीन ने तैनात की विमान रोधी मिसाइलें

फाइल फोटो

फॉक्स न्यूज की खबर है कि उपग्रह चित्रों में दक्षिण चीन सागर में पारासेल द्वीप श्रृंखला के वुडी द्वीप पर जमीन से हवा में मार करने वाली आठ एचक्यू-9 मिसाइल लांचरों और रेडार प्रणालियों के दो सेट नजर आते हैं। यह खबर ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संसाधन संपन्न इस क्षेत्र में क्षेत्रीय विवादों के हल के लिए ठोस कदमों का आह्वान किया है। चित्रों के अनुसार तीन फरवरी को द्वीप का तट खाली था जबकि 14 फरवरी को मिसाइलें नजर आईं। फॉक्स की खबरों के अनुसार एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि चित्रों में 200 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली एचक्यू-9 वायु रक्षा प्रणाली दिख रही है जिससे समीप से गुजरने वाले असैन्य एवं सैन्य विमान के लिए खतरा पैदा होगा।

 

यह वही द्वीप है जिसके समीप से कुछ हफ्ते पहले एक अमेरिकी नौसेना विध्वंसक गुजरते हुए दूसरे विवादित द्वीप पर गया था। वुडी द्वीप पारसेल्स द्वीप श्रृंखला का हिस्सा है जो 40 साल से भी अधिक समय से चीन के नियंत्रण में है। ताईवान एवं वियतनाम भी उसपर दावा करते हैं। बाया जा रहा है कि वहां ये मिसाइलें पिछले ही हफ्ते पहुंचीं हैं। हालांकि इस खबर में किसी तरह की सच्चाई से चीन ने इनकार किया है। चीन के विदेश मंत्री यांग इ ने कहा, हम मानते हैं कि यह कुछ पश्चिमी मीडिया की खबरे गढ़ने की कोशिश भर है। वांग ने मछुआरों के लिए लाइट हाउसों, मौसम केंद्रों, बचाव एवं आश्रय सुविधाओं के निर्माण की ओर इशारा करते हुए दावा किया कि ये चीजें काफी हद तक नागरिकोन्मुखी हैं और उनसे क्षेत्र लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा, ये सारे ऐसे काम हैं कि चीन ने दक्षिण चीन सागर में सबसे बड़े समुद्रतटीय देश के रूप में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को और सार्वजनिक वस्तुएं और सेवाएं प्रदान करने के लिए किए हैं और वह वहां अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता है।

Advertisement

 

उन्होंने कहा कि चीन का सैन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण आत्म संरक्षण और आत्म रक्षा के अधिकार के अनुरूप ही है जिसका उसे अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत हक है, अतएव उस पर सवाल उठना ही नहीं चाहिए। चीन द्वारा यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब राष्ट्रपति ओबामा ने कैलीफोर्निया में 10 एशियाई नेताओं की मेजबानी की और उनमें से कुछ दक्षिण चीन सागर में चीन की हाल की गतिविधि से चिंतित थे। ओबामा ने कल कहा कि जहां कहीं भी अंतरराष्ट्रीय कानून इजाजत देगा, अमेरिका उड़ान भरेगा, नौ परिवहन करेगा और संचालन करेगा तथा वह सभी देशों को ऐसा करने के उनके अधिकार का समर्थन करेगा। उन्होंने साथ ही इस विवादित एवं प्राकृतिक संसाधन संपन्न दक्षिण चीन सागर में तनाव कम करने के लिए ठोस कदम उठाने का आवान किया।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, दक्षिण चीन सागर, एससीएस, विमानरोधी मिसाइल, मीडिया, कम्युनिस्ट राष्ट्र, चीन, पश्चिमी खबरिया संस्थान
OUTLOOK 17 February, 2016
Advertisement