Advertisement
27 May 2016

चीन ने बढ़ाई कैलाश मानसरोवर यात्रियों की संख्या

चीन ने श्रद्धालुओं को सिक्किम के नाथुला के रास्ते तिब्बत में कैलाश मानसरोवर के लिए मंजूरी देने की आज पेशकश की। पिछले साल 250 तीर्थयात्रियों को को नए मार्ग से जाने की इजाजत दी गई थी।

मालूम हो कि भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी चीन यात्रा पर है। इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रणब मुखर्जी के साथ वार्ता के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने की पेशकश की है।

वार्ता के बाद चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, भारतीय तीर्थयात्रियों के सपने को साकार करने के लिए चीन तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में नाथुला दर्रे के रास्ते यात्रा के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों के दायरे का विस्तार करने को तैयार है।

Advertisement

चीन ने पिछले साल नाथुला दर्रे के जरिए नया मार्ग खोला था। नए मार्ग में सीधे ट्रेन और बसों से यात्रा करनी होती है और खच्चरों पर सवार होकर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से नहीं गुजरना पड़ता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: china, pranab mukharjee, kailash mansorovar, चीन, प्रणव मुखर्जी, कैलाश मानसरोवर
OUTLOOK 27 May, 2016
Advertisement