10 March 2017
मानवाधिकारः चीन ने अमेरिका से कहा अपनी फूटी देखो
google
इसके जबाव में चीन ने भी एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि अमेरिका अपने यहां हो रहे मानवाधिकार हनन की परवाह करे। चीन ने रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका में मानवाधिकार हनन की भीषण समस्याएं जिसमें पुलिस नृशंसता, नस्लीय पूर्वाग्रह आदि शामिल है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अमेरिका ने भारी संख्या में लोगों को जेल में ठूंस रखा है।
रिपोर्ट में चीन ने कहा है कि अमेरिका अपने को मानवाधिकार का जज समझ बैठा है। वह इससे जुड़ी अपनी समस्याओं के प्रति तो आंख मूंदे रहता है लेकिन दूसरों को मानवाधिकार पर नसीहत देता है।