Advertisement
29 October 2015

चीन ने बदली नीति, दो बच्चे पैदा कर सकेंगे दंपति

गूगल

यह एक ऐसा कदम है जिससे वैश्विक तौर पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। चीन की एक समाचार एजेंसी ने जानकारी दी है कि चीन एक बच्चे की नीति को खत्म कर रहा है। एजेंसी ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा चार दिन तक चली बैठक के बाद यहां जारी विज्ञप्ति का हवाला दिया। पार्टी ने यह बैठक अगले पांच साल के लिए देश हित की नीतियों और योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित की थी। तीन दशक से अधिक समय में यह पहली बार है जब चीन ने एक बच्चे की अपनी नीति का त्याग किया है। इस नीति को विवादास्पद कहा जाता था क्योंकि इसके चलते बहुत से गर्भपात होते थे और अधिकार समूह तथा कार्यकर्ता निरंतर इसकी आलोचना करते थे।

 

संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक 2050 तक चीन में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या करीब 44 करोड़ होगी। चीन ने आबादी में वृद्धि पर रोक लगाने के लिए 1970 के दशक के अंत में अपनी परिवार नियोजन नीति लागू की थी और इसके तहत ज्यादातर शहरी दंपतियों को एक बच्चे तथा ज्यादातर ग्रामीण दंपतियों को दो बच्चे रखने तक सीमित कर दिया था। दूसरे बच्चे की इजाजत तभी थी जब पहला बच्चा लड़की हो। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन, दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाला देश है जहां 1.3 अरब से अधिक जनसंख्या है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, कानून, नीति, एजेंसी, कम्युनिस्ट पार्टी, संयुक्त राष्ट्र, परिवार नियोजन
OUTLOOK 29 October, 2015
Advertisement