Advertisement
08 December 2016

चीन की युआन के वैश्वीकरण की योजना को झटका, विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट

गूगल

विदेशी विनिमय प्रशासन (सेफ) के अनुसार चीन का विदेशी मुद्रा भंडार नवंबर में अक्तूबर की तुलना में 69.1 अरब डालर या 2.2 प्रतिशत घटकर 3,050 अरब डालर रह गया। पिछले महीने चीन का विदेशी मुद्रा भंडार अपने पांच साल के निचले स्तर पर आ गया। इस साल जनवरी के बाद नवंबर का आंकड़ा एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे चीन का विदेशी मुद्रा भंडार मार्च, 2011 के बाद अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया है।

इस बीच, शंघाई से एएफपी की खबर के अनुसार चीन ने कुछ क्षेत्रों में विदेशी निवेश पर अंकुश में ढील देने का फैसला किया है। विदेशों में चीनी निवेश में जोरदार बढ़ोतरी के बीच यह आशंका जताई जा रही है कि यहां से पूंजी का प्रवाह दूसरे देशों को हो रहा है। डालर के मुकाबले युआन नीचे आ रहा है।

चीन की आर्थिक योजना एजेंसी के कल जारी नोटिस के अनुसार आटोमोटिव इलेक्ट्रानिक्स, रेल परिवहन उपकरण, कुछ खनन, कृषि और रसायन उत्पादन, थीम पार्कों तथा गोल्फ कोर्स आदि में विदेशी निवेश अंकुश में ढील दी जा सकती है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: China, ambitions to globalise yuan, suffered a blow, चीन, युआन
OUTLOOK 08 December, 2016
Advertisement