गणतंत्र दिवस पर लंदन में भिड़े भारत समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारी, जानें पूरा मामला
भारत के 69वें गणतंत्र दिवस पर यानी शुक्रवार को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारत समर्थक और भारत विरोधी दो गुटों के बीच टकराव हो गया। इस दौरान एक ओर जहां भारत समर्थक वंदे मातरम और जय हिन्द के नारे लगा रहे थे, तो वहीं भारत विरोधी कश्मीर को आजादी दिलाने के नारे लगा रहे थे।
दरअसल, दोनों गुटों के बीच टकराव के हालात तब पैदा हुए जब ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य नजीर अहमद ने भारत के गणतंत्र दिवस के दिन भारतीय उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। भारत समर्थकों ने समानांतर प्रदर्शन करते हुए नजीर और उनके साथियों का विरोध किया।
पाक समर्थित आतंकवाद और सीजफायर उल्लंघन से चाहती हूं आजादी
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक भारतीय एक्टिविस्ट और लेखिका ने कहा, आज मैं यहां लॉर्ड नजीर को ये बताने आई हूँ कि वो मेरे राज्य जम्मू-कश्मीर के लिए आजादी मांग रहे हैं, लेकिन मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद, सीजफायर उल्लंघन और छद्म युद्ध से आजादी चाहती हूं। भारत समर्थक अपने साथ पोस्टर लेकर गए थे जिस पर लिखा था कि "भारत एक शांतिप्रिय देश है।"
I am here today to tell Lord Nazir that they are asking for independence for my state of J&K but I want freedom from Pakistan sponsored terrorism, ceasefire violations and their proxy war: Indian activist and writer in London pic.twitter.com/5LbLB2x9pD
— ANI (@ANI) January 26, 2018
कश्मीर को "आजाद" किए जाने की मांग प्रदर्शन
ब्रिटिश लॉर्ड नजीर द्वारा गणतंत्र दिवस पर कश्मीर को "आजाद" किए जाने की मांग करने के बाद प्रदर्शनकारी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। लॉर्ड नजीर भारत के गणतंत्र दिवस को "काला दिवस" के रूप में मनाने के लिए एक प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे।
Clashes erupted outside the Indian High Commission in London on India's Republic Day as Lord Nazir Ahmed attempted to hold a “black day” protest, which was countered by many Indian and British groups. pic.twitter.com/ypbjnPo2n4
— ANI (@ANI) January 26, 2018
नजीर का दावा-
नजीर का दावा है कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। नजीर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पैदा हुए थे। इससे पहले भी नजीर तब विवादों में आए थे जब साल 2013 में उन्हें यहूदी विरोधी विवाद के चलते लेबर पार्टी से निकाल दिया गया था।
देखें वीडियो-
#WATCH Clashes erupted outside Indian High Commission in London as British Lord Nazir called for Azad Kashmir on India&
#39;s Republic Day pic.twitter.com/IJQb3XajIu
— ANI (@ANI) January 26, 2018