Advertisement
27 January 2018

गणतंत्र दिवस पर लंदन में भिड़े भारत समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारी, जानें पूरा मामला

ANI

भारत के 69वें गणतंत्र दिवस पर यानी शुक्रवार को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारत समर्थक और भारत विरोधी दो गुटों के बीच टकराव हो गया। इस दौरान एक ओर जहां भारत समर्थक वंदे मातरम और जय हिन्द के नारे लगा रहे थे, तो वहीं भारत विरोधी कश्मीर को आजादी दिलाने के नारे लगा रहे थे।

दरअसल, दोनों गुटों के बीच टकराव के हालात तब पैदा हुए जब ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य नजीर अहमद ने भारत के गणतंत्र दिवस के दिन भारतीय उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। भारत समर्थकों ने समानांतर प्रदर्शन करते हुए नजीर और उनके साथियों का विरोध किया।

पाक समर्थित आतंकवाद और सीजफायर उल्लंघन से चाहती हूं आजादी

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक भारतीय एक्टिविस्ट और लेखिका ने कहा, आज मैं यहां लॉर्ड नजीर को ये बताने आई हूँ कि वो मेरे राज्य जम्मू-कश्मीर के लिए आजादी मांग रहे हैं, लेकिन मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद, सीजफायर उल्लंघन और छद्म युद्ध से आजादी चाहती हूं। भारत समर्थक अपने साथ पोस्टर लेकर गए थे जिस पर लिखा था कि "भारत एक शांतिप्रिय देश है।"

 

कश्मीर को "आजाद" किए जाने की मांग प्रदर्शन

ब्रिटिश लॉर्ड नजीर द्वारा गणतंत्र दिवस पर कश्मीर को "आजाद" किए जाने की मांग करने के बाद प्रदर्शनकारी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। लॉर्ड नजीर भारत के गणतंत्र दिवस को "काला दिवस" के रूप में मनाने के लिए एक प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे।

 

नजीर का दावा-

नजीर का दावा है कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। नजीर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पैदा हुए थे। इससे पहले भी नजीर तब विवादों में आए थे जब साल 2013 में उन्हें यहूदी विरोधी विवाद के चलते लेबर पार्टी से निकाल दिया गया था।

देखें वीडियो-

#39;s Republic Day pic.twitter.com/IJQb3XajIu

— ANI (@ANI) January 26, 2018

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Clashes erupted, outside, the Indian High Commission, London, India's Republic Day
OUTLOOK 27 January, 2018
Advertisement