07 October 2016
कोलंबियाई राष्ट्रपति को शांति प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार
google
इस पुरस्कार की घोषणा से कुछ ही दिन पहले कोलंबिया में एक जनमत संग्रह हुआ था। इसमें मतदाताओं ने सांतोस द्वारा पिछले माह एफएआरसी के प्रमुख रोडिगो लंदनो उर्फ तिमोलियन तिमोचेंको जिमेनेज के साथ की गई एेतिहासिक संधि को नकार दिया था। उन्होंने यह संधि चार साल तक चली वार्ताओं के बाद की थी।
समिति की अध्यक्ष कासी कुलमेन फाइव ने कहा, नाॅर्वे की नोबेल समिति ने वर्ष 2016 का नोबेल शांति पुरस्कार कोलंबियाई राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस को देने का फैसला किया है। सांतोस को यह पुरस्कार उनके देश में 50 साल से भी अधिक समय से चले आ रहे गृहयुद्ध को खत्म करने के उनके प्रयासों के लिए दिया जा रहा है। भाषा एजेंसी