Advertisement
11 April 2020

दुनिया में कोरोना से मरने वाले एक लाख से ज्यादा, अमेरिका में पांच लाख से अधिक केस

कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा अब दुनियाभर में एक लाख काे पार कर गया है। वहीं कोरोना मरीजों की संख्या 17 लाख पर पहुंच रही है। सबसे ज्यादा संक्रमण अमेरिका में फैल रहा है। वहां संक्रमितों की संख्या 5,02,879 पर पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 18,747 हो चुकी है।

कोरोना केसों के आंकड़े जुटाने वाली वेबसाइट वर्ल्ड मीटर के अनुसार अब तक 3,76,330 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 12,20,568 एक्टिव केस अभी भी हैं। इनमें से 49,830 की हालत ज्यादा गंभीर है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, शुक्रवार तक कोरोना संक्रमण के मामले दुनियाभर में 16,01,018 हो गए थे। वायरस के कारण अब तक 95,718 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि 3,54,972 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके थे। अकेले अमेरिका में कोरोना वायरस से कुल 4,65,750 लोग संक्रमित थे। संक्रमण की वजह से 16,684 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले न्यूयॉर्क में आए। हालांकि मौत के आंकड़ों के हिसाब से इटली अभी भी सबसे भयावह स्थिति में है। इटली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,43,626 हैं। चीन में भी 42 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक कुल 4,65,750 लोग संक्रमित हैं। वायरस संक्रमण के कारण 16,513 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले न्यूयॉर्क में आए हैं। यहां 5,150 लोगों की मौत हुई है।

चीन में कोरोना के 42 नए केस

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 38 लोग बाहर से चीन में आए हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, चीन में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 82,883 मामले सामने आए हैं और 3,339 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 77,679 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

ब्रिटेन में लगभग आठ हज़ार लोगों की मौत

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 7,993 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 359 लोग इलाज से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 65,872 हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की वजह अस्पताल में भर्ती प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू से बाहर आ गए हैं, मगर फिलहाल वो अस्पताल में ही रहेंगे। बता दें कि बीते रविवार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्पेन में संक्रमण के मामले डेढ़ लाख पार

कोरोना संक्रमण से स्पेन में अब तक कुल 1,53,222 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां अब तक 15,447 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

इटली में 18 हज़ार से ज्यादा की मौत

एक वक़्त इटली की हालत बेहद खराब थी और दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण के मामले यहीं आ रहे थे। इटली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,43,626 हैं. यहां अब तक 18,279 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमित 28,470 लोगों का इलाज भी किया जा चुका है।

पाकिस्तान में 65 लोगों की मौत

पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें, तो यहां कोरोना संक्रमण के 4,489 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 65 लोगों की मौत हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona deaths, global, US patients
OUTLOOK 11 April, 2020
Advertisement