दुनिया भर में 26 लाख से ज्यादा कोरोना पीड़ित, नए मरीजों की संख्या घट नहीं रही
दुनिया भर में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 26,37,673 तक पहुंच गई है जबकि 1,84,217 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी दुनिया भर में कोरोना के रोजाना नए मरीजों की संख्या घट नहीं रही है। गत दिवस वैश्विक स्तर पर 79,959 नए मरीज जुड़ गए। अमेरिका में इस महामारी की सबसे गंभीर स्थिति है। यहां दुनिया भर के करीब एक तिहाई मरीज हैं। मरने वालों में हिस्सेदारी और ज्यादा है।
कोविड-19 के आंकड़े रिकॉर्ड करने वाली वेबसाइट वर्ल्ड मीटर के अनुसार वैश्विक स्तर की बात करें तो अभी 17,35,831 मरीजों का इलाज हो रहा है। वहीं, 7,17,625 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि गत दिवस दुनिया भर में 6,607 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में मरीजों की कुल संख्या 8,48,994 हो चुकी है जबकि 47,676 लोगों की मौत हुई।
कल तक दुनिया भर में 25,56,909 लोग संक्रमित हो चुके थे। जबकि मरने वालों की संख्या 1,77,640 हो गई। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 8,18,892 हो चुकी है, जबकि 45,339 लोग जान गवां चुके हैं। पूरी दुनिया में अभी तक 6,90,394 लोग इसके संक्रमण में आने के बाद स्वस्थ हो पाए हैं। अभी भी 16,88,875 लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। अमेरिका में 82,923 इलाज करवाकर स्वस्थ हो गए हैं जबकि 14,016 लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार 200 से अधिक देशों में कोरोना के मामले सामने आ गए हैं। अमेरिका में भी प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घण्टे में यहां 2,804 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, मध्य-पूर्व में तुर्की नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। कोरोना से संक्रमण के मामले में तुर्की में ईरान से ज़्यादा मामले हो गए हैं। तुर्की में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,259 हो गई है।
इस बीच यहां लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। एरिज़ोना, कोलाराडो, मोंटाना और वॉशिंगटन में रैली निकालने की बात हाे रही है। इससे पहले अमेरिका के आधा दर्जन राज्यों में प्रदर्शन हो चुके हैं। प्रदर्नशनकारी अपने राज्यों के गवर्नर से मांग कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के ख़तरे से बंद पड़े उद्योगों को खोला जाए। कोविड-19 के ख़तरे करे बावजूद पाबंदियों में ढील दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज़ हो गए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन का संकेत दिया है।
तुर्की में कोरोना वायरस के कारण अब तक दो हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हाल में हुई 127 नई मौतों के साथ ही वहां मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 2,017 पहुंच गया। तुर्की में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 3,977 नए मामले सामने आए हैं। वहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 86,306 हो गई है।
दक्षिण कोरिया में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले 20 के नीचे रहे। दक्षिण कोरिया ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में नए संक्रमण के सिर्फ 13 मामले ही सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया में संक्रमण के कुल 10,674 मामले हैं। रविवार को संक्रमण का आँकड़ा एक अंक में केवल 8 था। ऐसा एक महीने में पहली बार हुआ।