दुनिया भर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,258 की मौत
दुनिया भर में कोरोनावायरस से संक्रमण के कुल मामले 27 लाख का आंकड़ा पार कर 27 लाख 18 हजार के करीब पहुंच गए हैं जबकि सात लाख 45 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस वायरस से अब तक एक लाख 95 हजार लोगों की जानें जा चुकी हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 51 हजार के करीब पहुंच गई है और नौ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,258 मौतें हुई हैं।
जॉन हॉप्किंस के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मौतों में कमी दिखी, यहां पिछले 24 घंटे में 1,258 लोगों की मौत हुई है। ये अमेरिका में लगभग तीन हफ्तों से रोज होने वाली मौतों में सबसे कम है। अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 51,017 हो गया है।
विश्व भर में मृतकों की संख्या 1,90,000 के पार
वैश्विक महामारी कोविड-19 से दुनिया भर में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,90,000 का आंकड़ा पार कर गई। इसमें दो-तिहाई लोग यूरोप में मारे गए हैं। आधिकारिक स्रोतों से अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह सात बजकर 40 मिनट तक मिले आंकड़ों को जोड़ने के बाद ‘एएफपी’ द्वारा तैयार की गई टेली में यह जानकारी दी गई। इस महामारी से सबसे अधिक यूरोप प्रभावित हुआ है जहां 1,16,221 लोगों की इससे जान गई और 12,96,248 मामले सामने आए हैं। इसके बाद अमेरिका में 49,963, इटली में 25,549, स्पेन में 22,157, फ्रांस में 21,856 और ब्रिटेन में 18,738 लोगों की जान गई है।
फ्रांस में आज 389 लोगों की मौत
फ्रांस में शुक्रवार को 389 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 22, 245 तक पहुंच गई है। इस बात की जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी।
रूस में 68,622 संक्रमित
रूस में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68,622 हो गई है। इस बीमारी से अब तक 615 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस के मरमंस्क स्थित रिस्पॉन्स केंद्र के मुताबिक, 24 अप्रैल को मरमंस्क क्षेत्र में 193 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस क्षेत्र में कुल केस 856 हैं और चार लोगों की मौत हो गई है।
ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 52,995
ब्राजील में संक्रमितों के 3,503 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,995 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक दिन पहले ब्राजील में 3,735 नए केस मिले थे। देश में अब तक 3,670 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में अब तक 27,600 से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
चीन में कोरोनावायरस के छह नए मामले
चीन में कोरोनावायरस के नए पुष्ट मामले कम होकर अब एकल-अंक तक रह गए हैं, जबकि अलीबाबा और टेनसेंट जैसी बड़ी प्रौद्योगिक कंपनियों ने कोविड-19 जांच के लिए बुकिंग सेवाएं शुरू की हैं।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार को देश में कोरोनो वायरस के छह नए पुष्ट मामले सामने आए, जिनमें से दो बाहर से आए हुए लोग हैं और चार स्थानीय संक्रमण के मामले हैं।
वहीं, गुरुवार तक हांगकांग में कोरोनावायरस के 1,035 मामले सामने आए, जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मकाऊ में 45 मामले और ताइवान में 427 मामले सामने आए हैं, जिनमें छह मौतें शामिल हैं। हांगकांग में कुल 699 मरीज, मकाऊ में 27 और ताइवान में 253 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार
पाकिस्तान में कोरोनावायरस के कुल मामलों में लगभग 79 प्रतिशत मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। इसके साथ ही देश में घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,000 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण 13 और रोगियों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 237 हो गई। अब तक 2,527 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 642 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 11,155 तक पहुंच गए हैं।
पंजाब में 4,767, सिंध में 3,671, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,541, बलूचिस्तान में 607, गिलगित-बाल्तिस्तान में 300, इस्लामाबाद में 214 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 55 मरीज सामने आए हैं। देश में अब तक 1,31,365 जांच की गई हैं।
पाकिस्तान में रमजान के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा करने की सशर्त अनुमति दी गई है, जिसने कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के अभियान को खतरे में डाल दिया है।
कोरोना महामारी एक अभूतपूर्व वैश्विक संकट- डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टैड्रोस ऐडरेनॉम गैबरेयेसस ने कहा है कि कोरोना महामारी एक अभूतपूर्व वैश्विक संकट है, जो एक अभूतपूर्व वैश्विक प्रतिक्रिया के साथ मिला है। रिसर्च और डेवलपमेंट ने अहम भूमिका निभाई है।