Advertisement
07 April 2020

दुनिया भर में कोरोना मरीज 13.47 लाख, मरने वालों का आंकड़ा 75 हजार के करीब

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 13,47,235 लोग कोरोना के संक्रमण में आ चुके है। जबकि मरने वालों संख्या 74,767 तक पहुंच गई है। अमेरिका में मरने वालों की संख्या 10,941 हो गई है जबकि केसों की संख्या 367,629 हो गई है। कल तक मरीजों की संख्या 12.73 लाख पर थी, जबकि 69,400 से अधिक लोगों की मौत हुई। अमेरिका में मरीजों की संख्या 25 फीसदी से ज्यादा है। वहां की सरकार ने अगला सप्ताह बेहद कठिन बताया है।

अच्छी बात कि 2.86 लाख लोग ठीक हुए

अच्छी बात यह है कि अब तक 2,86,234 लोग कोरोना के संक्रमण से लड़कर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि 9,86,881 लोग अभी भी संक्रमित हैं। इनमें से 95 फीसदी यानी 938,881 लोगों का संक्रमण हल्का है।

Advertisement

अमेरिका में मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। सोमवार तक वहां मरीजों की संख्या 3,36,830 तक पहुंच गई और मृतकों की संख्या 9,618 हो गई है। पिछले 24 घंटों में वहां 1,200 लोगों की मौत हुई है। दुनिया के कुल कोरोना मरीजों में से 25 फीसदी मरीज सिर्फ अमेरिका में हैं। इसके अलावा स्पेन में 1.31 लाख, इटली में 1.28 लाख जर्मनी में एक लाख, फ्रांस में 92 हजार और में 81 हजार मरीज चीन में हैं।

जापान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से वहां की सरकार जल्दी ही इमरजेंसी की घोषणा की गई है। जापान में 3,600 लोग संक्रमित हो चुके है जबकि 85 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें अंधेरी सुरंग में से रोशनी दिखाई दे रही है। उन्होंने यह बयान देकर मौजूदा संकट के बीच लोगों की उम्मीद बनाए रखने की कोशिश की है। अमेरिका के सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने अगला सप्ताह बेदह कठिन बताया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona patients, globally, death figure
OUTLOOK 07 April, 2020
Advertisement