Advertisement
09 April 2020

दुनिया में कोरोना मरीज 15 लाख से ज्यादा, ट्रंप ने कहा- अमेरिका में हालात नियंत्रण में

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 15 लाख के पार निकल गई है। कोरोना केसों को रिकॉर्ड करने वाले वेबसाइट वर्ल्डमीटर.इन्फो के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या आज सुबह तक 15,18,023 तक पहुंच गई जबकि 88,457 लोगों की मौत हो गई। अभी तक 3,30,357 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 10,99,209 अभी भी संक्रमित हैं। इनमें से 48,079 मरीजों की हालत खराब है।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि नए मरीजों की संख्या स्थिर हो रही है। उनके प्रशासन की सख्त रणनीति प्रभावी साबित हो रही है। अमेरिका में कोरोना के कुल मरीज 4,34,927 हो गए हैं जबकि 14,788 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 31,935 और लोग संक्रमित हुए जबकि 1,940 और मौतें हुई हैं। न्यूयॉर्क में कोरोना का ग्राफ अब स्थिर होने लगा है। अस्पतालों में नए मरीजों के पहुंचने की रफ्तार धीमी हुई है।

बुधवार तक दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 14,31,706 तक पहुंच गई। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 82,080 तक पहुंच गया था। कोरोना केसों का रिकार्ड करने वाली वेबसाइट वर्ल्डमीटर के अनुसार भारतीय समय से सुबह आठ बजे तक दुनिया भर में अभी भी 10,47,476 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 9,99,582 लोगों पर संक्रमण का असर कम है जबकि 47,895 लोगों की हालत खराब है। अब तक इससे 3,02,150 लोग/79 फीसदीः ठीक हो चुके हैं।

Advertisement

इससे पहले 13,47,235 लोग कोरोना संक्रमण  के दायरे में आ चुके थे। जबकि मरने वालों संख्या 74,767 तक पहुंच गई थी। अमेरिका में मरने वालों की संख्या 10,941 हो गई थी जबकि केसों की संख्या 3,67,629 हो गई थी। अच्छी बात यह है कि अब तक 2,86,234 लोग कोरोना के संक्रमण से लड़कर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि 9,86,881 लोग अभी भी संक्रमित हैं। इनमें से 95 फीसदी यानी 9,38,881 लोगों का संक्रमण हल्का है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona patients, world, Epidemic, Donald Trump
OUTLOOK 09 April, 2020
Advertisement