Advertisement
16 March 2020

दुनियाभर में कोरोना वायरस से 6,474 मौतें, ब्रिटेन की महारानी ने छोड़ा महल

FILE PHOTO

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब महामारी का रूप ले चुका है। 140 से अधिक देशों में फैल चुके इस संक्रमण की वजह से छह हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका और स्पेन में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। ब्रिटेन की महारानी ने वायरस के डर से घर छोड़ दिया है। ईरान की विमानन कंपनी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर निकासी अभियान में सहायता करने को कहा है। वहीं, इस जानलेवा वायरस से अब तक 6,474 लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में एक दिन में 29 लोगों की मौत

फ्रांस में एक दिन में 29 कोरोना वायरस मरीजों की मौत हुई है। देश में एक दिन में होने वाली यह सबसे ज्यादा मौत हैं।

Advertisement

कोरोना वायरस से अब तक विश्व में 6,474 से अधिक मौतें

कोरोना वायरस से स्पेन में हुई मौतों की संख्या बढ़ने के कारण वैश्विक स्तर पर इस विषाणु से संक्रमण के कारण हुई मौतों का आंकड़ा छह हजार के पार चला गया। अब तक 6,474 लोगों की मौत हो चुकी है। विभिन्न आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा की गई गणना से यह सूचना प्राप्त हुई।

ईरान ने पीएम मोदी को लिखा खत

कोरोना संकट से जूझ रहे ईरान ने अब पीएम मोदी को खत लिखा है। इसमें उसने इस बीमारी से लड़ने मे सहायता करने का अनुरोध किया है। ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने पीएम मोदी सहित दुनिया के कई नेताओं को खत लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि देश कोरोनो से लड़ रहा है लेकिन उसकी कोशिशों में अमेरिकी प्रतिबंध मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। उन्होंने खत में जोर देते हुए कहा कि कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए मिलजुल कर कोई अंतरराष्ट्रीय इंतजाम किया जाना चाहिए। उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया। ईरानी विदेश मंत्री ने एक ट्वीट किया कि जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी से हड़कंप मचा है, ऐसे नाजुक वक्त में प्रतिबंध लगाना बेहद अनैतिक है।

ईरान में लगातार बढ़ रही है मरने वालों की संख्या

ईरान में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 113 से बढ़कर 724 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या जहां 724 हो चुकी है। वहीं, संक्रमित लोगों की संख्या 14 हजार हो चुकी है।

अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो चीन और इटली के बाद ईरान तीसरे स्थान पर है, जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। ईरान में लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है और साथ ही सलाह दी गई है कि वे सभी यात्राओं को रद्द कर दें।

डोनाल्ड ट्रंप ने कराया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह जांच उनके एक संक्रमित अधिकारी के संपर्क में आने के बाद ऐहतियातन कराई गई थी। ब्राजील के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव से मिलने के बाद ही उनके कोरोना टेस्ट की बात उठ रही थी। उनमें बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया था। स्वयं ट्रंप ने कहा था कि वह वायरस का टेस्ट करा सकते हैं, लेकिन उनमें फ्लू के लक्षण नहीं हैं।

फ्रांस में चुनाव पर असर

एक ओर जहां फ्रांस में रेस्त्रां पूरी तरह बंद हैं, कैफे बंद कर दिए गए हैं, सिनेमा और नाइट-क्लब बंद हैं। वहीं, फ्रांस में स्थानीय चुनाव भी हो रहे हैं। मतदाताओं की संख्या पर भी कोरोना वायरस का साफ़ असर नजर आया। साल 2014 की तुलना में पांच फीसदी कम पड़े।

स्पेन में एकाएक बढ़े मामले

स्पेन में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 2000 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही सौ से अधिक मौतें भी हुई हैं। स्पेन में लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि अगर बहुत ज़रूरी ना हो तो वो घर से बाहर ना निकलें।

कोरोना वायरस के डर से ब्रिटेन की महारानी ने महल छोड़ा

कोरोना वायरस के डर से ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने अपना बकिंघम पैलेस छोड़ दिया है। वह अब विंडसर महल में रहेंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि वह यहां शेष लोगों से अलग थलग रहेंगी। एलिजाबेथ (93 ) और उनके पति प्रिंस फिलिप (98 ) को कोरोना से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उनके 94वें जन्मदिन में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं और सलाहकारों का मानना है कि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे, इसलिए उन्हें यहां से हटा देना ही बेहतर है।

इटली में एकदिन में कोरोना वायरस से 368 मौतें

इटली में रविवार को कोरोना वायरस से 368 लोगों की मौतें हुईं, यह अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं। इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1809 हो गई। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आयी है। इटली के नागरिक सुरक्षा सेवा की ओर से मीडिया को जारी आंकड़े के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 24,747 हो गई है।

ऑस्ट्रिया सरकार ने कहा, तीन वजहों के अलावा सड़क पर निकलना मना

ऑस्ट्रिया सरकार ने कहा है कि पूरे देश में लोगों के आने जाने को सीमित कर दिया गया है। चांसलर सेबेस्टियन कुर्जन ने ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी से कहा कि केवल तीन वजहों से लोग बाहर जा सकते हैं। ये हैं: आवश्यक काम, खाने जैसी चीज और दूसरों की मदद।  उन्होंने कहा कि लोग या तो अकेले ही ये काम करने जाएंगे या फिर उनके साथ जो उनके साथ अपार्टमेंट में रहते हैं। उनकी इस घोषणा से पहले टेरोल प्रांत के गवर्नर ने अपने अल्पाइन क्षेत्र में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रिया की आबादी 80 लाख है और यहां कोरोना के 800 मामले सामने आ चुके हैं। ।

अल-अक्सा मस्जिद बंद

इस्लाम मजहब की तीसरी सबसे पवित्र इमारत अल अक्सा मस्जिद को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। इसके आसपास की धार्मिक इमारतों को भी बंद कर दिया गया है। मस्जिद की देखरेख करने वाले उमर किस्वानी ने रविवार को कहा कि इबादत का काम मस्जिद के बाहर ही पूरा किया जाएगा।  सऊदी अरब के मक्का में स्थित मस्जिद अल हराम (खाना-ए-काबा) और मदीना में स्थित अल नबवी के बाद, येरुशलम में स्थित अल अक्सा इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थान है।

यूएई में भारतीय पॉजीटिव मिला

यूएई में वापस लौटे एक भारतीय में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि देश में संक्रमण के कुल मामले 85 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का परीक्षण किया जा रहा है।

ईरान की विमानन कंपनी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

ईरान कि विमानन कंपनी महान एयर के प्रबंधक निदेशक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में लिखा गया है कि मैं (प्रबंधक निदेशक), महान एयर की ओर से, हमारे भारतीय भाइयों के लिए मानवीय पहल के रूप में बिना किसी व्यावसायिक हित के ईरान में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस भेजने की पेशकश करता हूं।

उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि हम ईरान में फंसे भारतीयों के लिए उपयुक्त विमान और भारत के उपयुक्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के लिए तैयारी करेंगे। यह तभी संभव होगा जब भारत सरकार अनुमति प्रदान करे और हम पर बोझ कम करने और निकासी परिचालन को सुगम बनाने की सुविधा प्रदान करे।

स्पेन में पिछले 24 घंटे में 105 लोगों की मौत के बाद विश्व में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,036 हो गई है और 1,59,844 लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं। चीन में अब तक सर्वाधिक 3,199 मौतें हो चुकी हैं और यह महामारी तेजी से यूरोप में फैल रही है जहां इटली में 1,907 लोग काल के गाल में समा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona virus, world, 6, 474 deaths, Queen of Britain, left the palace
OUTLOOK 16 March, 2020
Advertisement