दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 12.73 लाख पर पहुंची, अमेरिका में 25 फीसदी केस
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब यह संख्या 12.73 लाख पर पहुंच गई है, जबकि 69,400 से अधिक लोगों की मौत हुई। अमेरिका में मरीजों की संख्या 25 फीसदी से ज्यादा है। वहां की सरकार ने अगला सप्ताह बेहद कठित बताया है।
अच्छी बात कि 2.62 लाख लोग ठीक हुए
अच्छी बात यह है कि अब तक 2,62,486 लोग कोरोना के संक्रमण से लड़कर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि 9,41,770 लोग अभी भी संक्रमित हैं। इनमें से 95 फीसदी यानी 8,96,178 लोगों का संक्रमण हल्का है जबकि पांच फीसदी यानी 45,592 लोगों की स्थिति गंभीर है।
अमेरिका में 24 घंटों में 1,200 लोगों की मौत
अमेरिका में मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। वहां मरीजों की संख्या 3,36,830 तक पहुंच गई है और मृतकों की संख्या 9,618 हो गई है। पिछले 24 घंटों में वहां 1,200 लोगों की मौत हुई है। दुनिया के कुल कोरोना मरीजों में से 25 फीसदी मरीज सिर्फ अमेरिका में हैं। इसके अलावा स्पेन में 1.31 लाख, इटली में 1.28 लाख जर्मनी में एक लाख, फ्रांस में 92 हजार और में 81 हजार मरीज चीन में हैं।
जापान में इमरजेंसी की तैयारी
जापान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से वहां की सरकार जल्दी ही इमरजेंसी की घोषणा कर सकती है। जापान में 3,600 लोग संक्रमित हो चुके है जबकि 85 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें अंधेरी सुरंग में से रोशनी दिखाई दे रही है। उन्होंने यह बयान देकर मौजूदा संकट के बीच लोगों की उम्मीद बनाए रखने की कोशिश की है। अमेरिका के सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने अगला सप्ताह बेदह कठिन बताया है।