Advertisement
24 December 2020

नए कोरोना स्ट्रेन के बीच फाइजर कोविड वैक्सीन की पहली खेप यूरोप के लिए रवाना, 27 देशों में होगा टीकाकरण

Symbolic Image

यूरोप में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की दूसरी लहर के बीच यूरोपीय आयोग ने बड़े पैमाने पर कोरोना के टीकाकरण का अभियान चलाने की योजना बनाई है जिसके लिए गुरुवार को दवा निर्माता कंपनी फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 27 देशों को रवाना कर दी गयी है। 

यूरोपीय आयोग ने गुरुवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। आयोग ने टि्वटर पर लिखा,“ मंजूरी पाने वाली कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सुरक्षित रूप से 27 देशों के लिए रवाना कर दी गयी है। यह वैक्सीन जल्द ही अपने-अपने गंतव्य स्थानों की ओर पहुंच जायेगी और 27, 28 तथा 29 दिसंबर को कोरोना के टीकाकरण का अभियान भी शुरू हो जायेगा।” 

गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही यूरोपीय आयोग ने फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी प्रदान की थी। यूरोप में कोरोना की अन्य वैक्सीन को भी मंजूरी मिल सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Covid Vaccine, Pfizer Covid Vaccine, New Coronavirus Strains, Europe, Vaccinations in 27 countries, कोरोना वैक्सीन, नए कोरोना स्ट्रेन, फाइजर की पहली खेप यूरोप के लिए रवाना
OUTLOOK 24 December, 2020
Advertisement