Advertisement
09 November 2024

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ घातक विस्फोट, 20 लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई।  बलूचिस्तान के क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास यह बम विस्फोट हुआ है। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर धमाके के वक्त भीड़ सामान्य थी। बावजूद हताहतों की संख्या अधिक होने का जोखिम है।

जियो न्यूज के अनुसार प्रारंभिक खबरों से पता चलता है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ।

रेलवे अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह नौ बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी।

Advertisement

खबरों में कहा गया कि स्टेशन पर हमेशा भारी भीड़ होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Deadly explosion, Quetta railway station, Pakistan, 20 people killed, many injured
OUTLOOK 09 November, 2024
Advertisement