Advertisement
01 May 2021

DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 मई तक प्रतिबंध बढ़ाया, कार्गो उड़ान पहले की तरह जारी रहेगा

file photo

विमानन नियामक डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है। यह निर्णय देश में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों को देखते हुए लिया गया है। हालांकि, डीजीसीए ने कहा है कि शेड्यूल्ड अंतराष्ट्रीय उड़ानों को चुनिंदा मार्गों पर मामलों के आधार पर अनुमति दी जा सकती है।

बता दें, कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च 2020 को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया था। 25 मई से घरेलू उड़ानें चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू की गई थीं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी है। हालांकि मई से विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अभियान शुरू किया था, जो चलाया जा रहा है। इसके साथ ही एयर बबल के तहत भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चल रही हैं।

भारत ने केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 27 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है। एयर बबल समझौता के तहत दो देशों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को उनके क्षेत्र के बीच उनकी एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा सकता है।

Advertisement

डीजीसीए के प्रवक्ता ने ये भी कहा है कि सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानों और डीजीसीए की तरफ से अनुमोदित उड़ानों पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा। कार्गो और अन्य अनुमति प्राप्त उड़ानें पहले की तरह जारी रहेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डीजीसीए, शेड्यूल्ड अंतराष्ट्रीय उड़ाने, कोरोना संक्रमण, कोविड 19, एयर बबल, वंदे भारत मिशन, DGCA, Scheduled International Flying, Corona Transition, Air Bubble, Vande Bharat Mission, covid 19
OUTLOOK 01 May, 2021
Advertisement