Advertisement
07 July 2025

मस्क की नई पार्टी को ट्रंप ने बताया 'मजाक'; कहा- अमेरिका को तीसरी पार्टी की जरूरत नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नयी राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद एलन मस्क की आलोचना करते हुए उनके इस कदम को ‘‘मूर्खतापूर्ण’’ करार दिया और कहा कि मस्क ‘‘पूरी तरह से काबू से बाहर हो गए हैं।’’

कभी ट्रंप के सहयोगी माने जाने वाले अमेरिकी अरबपति मस्क ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने देश में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों को चुनौती देने के लिए ‘‘अमेरिकन पार्टी’’ का गठन किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में टू पार्टी सिस्टम सबसे बेहतर तरीके से काम करती है और तीसरी पार्टी की कोई जरूरत नहीं है।

मस्क ने हाल ही में ट्रंप से नाराजगी के चलते 'अमेरिका पार्टी' बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने ट्रंप के बजट और टैक्स कटौती वाले बिल की आलोचना करते हुए इसे देश के लिए खतरनाक बताया और कहा कि उनकी पार्टी 2026 के मिडटर्म चुनावों में रिपब्लिकन सांसदों को चुनौती देगी।

Advertisement

ट्रंप ने एअर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मस्क की योजना को असफल होने वाली कोशिश बताया। उन्होंने कहा, "हमारे देश में हमेशा दो पार्टियों की व्यवस्था रही है। तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं हुई। मस्क इस फैसले से मजे ले सकते हैं, लेकिन यह एक मूर्खतापूर्ण सोच है।"

मस्क का यह कदम ट्रंप के उस बिल के विरोध में है, जिसमें टैक्स में कटौती और रक्षा क्षेत्र के खर्च को बढ़ाया गया है। इस बिल को लेकर दोनों के बीच खटास बढ़ती गई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Donald Trump, Elon Musk, new party, America, third party
OUTLOOK 07 July, 2025
Advertisement