Advertisement
22 October 2025

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत की, दिवाली की शुभकामनाएं दीं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बातचीत की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और अमेरिका दोनों ही दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहेंगे और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यह फोन ऐसे वक्त में किया गया है जब कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा है कि भारत, रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर देगा। ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद भारत ने कहा कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है।

मोदी और ट्रंप के बीच 16 सितंबर के बाद से फोन पर हुई यह तीसरी बातचीत है जिसकी सार्वजनिक रूप से जानकारी दी गयी है। दोनों नेताओं के बीच फोन पर यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब व्यापार शुल्क और अन्य मुद्दों को लेकर अमेरिका-भारत संबंधों में तल्खी है, इसमें भारत के रूसी तेल की खरीद पर अमेरिका द्वारा लगाया 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है।

ट्रंप ने मंगलवार रात को दिवाली समारोह का आयोजन किया जिसमें अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा और कई प्रमुख भारतीय मूल के व्यापारिक नेता शामिल हुए।

Advertisement

समारोह में अपने संबोधन में ट्रंप ने फिर से अपना यह दावा दोहराया कि भारत, रूस से कच्चा तेल नहीं खरीदेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को एक ‘‘महान नेता’’ और ‘‘मित्र’’ बताया और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए अपनी व्यापार-केंद्रित कूटनीति का भी जिक्र किया।

ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के बाद से भारत और अमेरिका के बीच संबंध तनाव में हैं।

भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को ‘‘अनुचित, अपारदर्शी और अविवेकपूर्ण’’ बताया है।

अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने दो सप्ताह पहले नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। बैठक के बाद गोर ने कहा था कि अमेरिका, भारत के साथ अपने संबंधों को ‘‘महत्व’’ देता है।

गोर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी से भी बातचीत की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Donald Trump, Prime Minister Narendra Modi, Phone and wished, Happy Diwali.
OUTLOOK 22 October, 2025
Advertisement