Advertisement
16 May 2017

सायबर हमले के पीछे उत्‍तर कोरिया का हाथ?

google

इसी बीच दक्षिण कोरिया के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि सायबर हमले का खतरा अभी टला नहीं है। दक्षिण कोरिया इसके लिए उत्तर कोरिया को दोषी मान रहा है। उल्‍लेखनीय है कि अब तक के सबसे बड़े सायबर हमले में 150 देशों के दो लाख से ज्यादा कंप्यूटरों को निशाना बनाया गया।

पिछले चार पांच दिनों से बैंकों, अस्पतालों और सरकारी एजेंसियों के कंप्यूटर इस हमले के शिकार हो रहे हैं। हैकर उन कंप्यूटरों को खासतौर से निशाना बना रहे हैं, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने वर्जन का इस्तेमाल हो रहा है।

सियोल की इंटरनेट सिक्युरिटी फर्म हॉरी के निदेशक सिमोन चोई ने बताया कि हाल के साइबर हमले में जो कोड इस्तेमाल किया गया है, उसमें और उन पिछले हमलों में ऐसी कई समानताएं देखी गई हैं, जिनका दोषी उत्तर कोरिया को बताया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सायबर हमला, उत्‍तर कोरिया, सुरक्षा विशेषज्ञ, cyber security, north korea, security expert
OUTLOOK 16 May, 2017
Advertisement