Advertisement
19 October 2024

मोदी और पुतिन के मुलाकात के दौरान, बॉलीवुड को बढ़ावा देने पर चर्चा कर सकता है रूस

राज कपूर की ‘आवारा’ और मिथुन चक्रवर्ती की ‘डिस्को डांसर’ से लेकर शाहरुख खान की ‘पठान’ तक विभिन्न बॉलीवुड फिल्में रूस को बेहद पसंद है, और शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिया कि अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान वह भारतीय फिल्मों को और बढ़ावा देने पर चर्चा कर सकते हैं।

मोदी 22-23 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस के कज़ान की यात्रा पर पहुंच रहे हैं । पुतिन ने विदेशी पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस देश में भारतीय फिल्में कहीं और की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं।’’

पीटीआई के एक प्रश्न के उत्तर में पुतिन ने कहा कि रूस में एक विशेष टीवी चैनल है जो हमेशा भारतीय फिल्में दिखाता है। लेकिन उन्होंने रूस में भारतीय फिल्मों के विपणन को भी एक ऐसा मुद्दा बताया जिस पर चर्चा की आवश्यकता है तथा इसी क्रम में उन्होंने भारतीय दवा निर्माण क्षेत्र और ऑटोमोटिव क्षेत्र का भी उल्लेख किया।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमा उत्पाद और फिल्मोद्योग अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं और इन्हें उचित रूप से विनियमित किया जाना चाहिए। भारत ने अपने बाजार की रक्षा के लिए कई निर्णय लिए हैं।’’ उन्होंने एक दुभाषिया के माध्यम से कहा, ‘‘यह केवल फिल्म उद्योग के बारे में नहीं है, बल्कि ऑटोमोटिव और अन्य उद्योगों के बारे में भी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि यदि भारतीय मित्रों की इसमें रुचि है, तो हम रूसी बाजार में भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए साझा आधार तलाश लेंगे।’’ उन्होंने इसे दवा निर्माण क्षेत्र के साथ-साथ ‘बहुत प्रासंगिक और लोकप्रिय उत्पाद’ बताया। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कज़ान आएंगे, तो वह उनसे बातचीत करने के लिए ‘तैयार’ हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, Vladimir Putin, Russia, promoting Bollywood
OUTLOOK 19 October, 2024
Advertisement