'हर बार हमने शुरू की जंग, भारत से कभी कोई खतरा नहीं'
असगर 1957 से 1965 तक पाकिस्तानी वायु सेना के प्रमुख रहे थे। वह पाकिस्तानी एयर फोर्स के पहले कमांडर-इन-चीफ थे और 1965 में हुए भारत-पाक युद्ध से पहले रिटायर हो गए थे। पाक मीडिया खैबर न्यूज को दिए गए इस इंटरव्यू में असगर ने विभाजन के बाद से लेकर अब तक पाकिस्तान द्वारा अपनाई गई भारत-विरोधी नीति के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जितने युद्ध हुए, उन सबकी शुरुआत पाकिस्तान ने ही की। 1965 की लड़ाई के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि वायुसेना प्रमुख रहते हुए उन्हें यह भनक भी नहीं लगी थी कि पाकिस्तान जंग की तैयारियां कर रहा है।
असगर के मुताबिक, 'रिटायर होने के तुरंत बाद मैंने अखबार में पढ़ा कि पाकिस्तान भारतीय कब्जे वाले कश्मीर के अखनूर इलाके के पास अपनी तोपें भेज रहा है। मैंने अयूब खान से मिलने का वक्त मांगा। मुलाकात होने पर मैंने उनसे पूछा कि क्या आप भारत के साथ जंग करने जा रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि तोपें भेजे जाने पर भारत प्रतिक्रिया करेगा, लेकिन अयूब खान को यकीन था कि ऐसा नहीं होगा। हुआ वही जो मैंने कहा था। उस जंग की शुरुआत भी पाकिस्तान की ओर से ही की गई थी।'
असगर खान ने 1972 की लड़ाई के बारे में भी अहम बयान दिया था। उन्होंने कहा, 'वह जंग भी हमने शुरू की। पाकिस्तान ने बांग्लादेश में लोगों को मारना शुरू किया। बंगालियों ने भारत से मदद मांगी। इसके बाद भारत वहां आया। हमने ही हर जंग की शुरुआत की। 1999 में भी मुर्शरफ ने ही जंग शुरू की।'
असगर ने इंटरव्यू में कहा था कि वह लोगों को सच बताने की कोशिश करते हैं, लेकिन लोग उनकी बात नहीं सुनते। उन्होंने कहा, 'मैं बोलता हूं, लेकिन इसका एक शब्द भी अखबारों में नहीं छपता। लोग मुझे गाली देंगे, कहेंगे कि मैं भारत का पक्ष ले रहा हूं। लेकिन मैं भारत की हिमायत नहीं कर रहा, बल्कि सच बोल रहा हूं।' पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने नवाज शरीफ को कहा था कि पाकिस्तान को परमाणु बम की कोई जरूरत नहीं, लेकिन उन्होंने परीक्षण किया। हमें किस पर हमला करना है?'
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, 'इस समय पाकिस्तान के पास इतने परमाणु बम हैं कि वे पूरी दुनिया को खत्म कर सकते हैं। हमें परमाणु बम की जरूरत क्यों है? हमें भारत से कोई खतरा नहीं है। पिछले 60-65 साल में भारत ने कभी जंग नहीं की, सारी लड़ाइयां हमने शुरू की हैं।' असगर ने कहा, 'भारत चाहता है कि पाकिस्तान जिंदा रहे और यहां शांति रहे। यह उनके अपने हित में भी है।'