Advertisement
06 February 2018

मालदीव: आपातकाल का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार

ANI

मालदीव में आपातकाल के ऐलान के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के इमरजेंसी लगाए जाने के कुछ देर बाद ही यहां के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम और चीफ जस्टिस की गिरफ्तारी हुई।

बता दें कि हाल ही में देश की सुप्रीम कोर्ट ने 9 राजनेताओं की रिहाई के आदेश दिए थे। जिसे राष्ट्रपति यामीन ने मानने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यहां राजनीतिक संकट पैदा हो गया है।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है, "मालदीव के अनुच्छेद 253 के तहत अगले 15 दिनों के लिए राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्दुल गयूम ने आपातकाल का एलान कर दिया है। इस दौरान कुछ अधिकार सीमित रहेंगे, लेकिन सामान्य हलचल, सेवाएं और व्यापार इससे बेअसर रहेंगे।"

Advertisement

साथ ही कहा गया है कि मालदीव सरकार यह आश्वस्त करना चाहती है कि देश के सभी नागरिकों और यहां रह रहे विदेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।


इस बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि फिलहाल मालदीव यात्रा से बचें।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Emergency, Maldives, chief justice of Supreme Court, former president, arrested
OUTLOOK 06 February, 2018
Advertisement