Advertisement
03 April 2017

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो में विस्फोट, 10 लोगों की मौत

google

अभियोजकों ने एक बयान में कहा कि टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद सेंट पीटर्सबर्ग के अभियोजक कार्यालय ने जांच शुरू कर दी।

आपात सेवा से जुड़े एक सूत्र ने रूसी समाचार एजेंसियों को बताया, शुरूआती जानकारी के अनुसार करीब 10 लोग मारे गए हैं।

टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट स्टेशन सेंट पीटर्सबर्ग की भूमिगत ट्रेन नेटवर्क का एक बहुत व्यस्त स्टेशन है।

Advertisement

सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो ने एक बयान में कहा कि उसने दो स्टेशनों- टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट स्टेशन और सेनाया प्लोचाड स्टेशन को बंद कर दिया है तथा सभी यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है।

उसने कहा, यात्रियों का बाहर निकाला जाना जारी है। कई लोग घायल भी हैं। ट्रेन के भीतर एक अज्ञात वस्तु में विस्फोट हुआ।

रूसी राष्‍ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है। वह सेंट पीटर्सबर्ग स्थित अपने आधिकारिक राष्‍ट्रपति महल में बैठक की है।

विस्फोट के बाद मॉस्को मेट्रो ने ऐलान किया कि वह सुरक्षा के अतिरिक्त कदम उठा रही है। एएफपी

   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रूस, सेंट पीटर्सबर्ग, मेट्रो, विस्फोट, 10 की मौत, metro, explosion, 10 death
OUTLOOK 03 April, 2017
Advertisement