पनामा कांड में पहली बलि, आइसलैंड के पीएम का इस्तीफा
दूसरी ओर, विदेशों में अपने गोपनीय वित्तीय लेन-देन का खुलासा होने पर विश्व के नेताओं और बड़ी शख्सियतों ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। इस खुलासे में शामिल कुछ सबसे बड़े नामों की ओर से कहा गया है कि उन्हें निशाना बनाया गया है। इसमें जिन लोगों के नाम आए हैं उनमें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के रिश्तेदार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी, आइसलैंड के प्रधानमंत्री एस. डेविड गुनलौगसन और बार्सिलोना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के नाम शामिल हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन रिपोर्ट में आए नामों की जांच करेगा, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा कि इस तरह के बेबुनियाद आरोपों पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा। उधर, क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि पुतिन, रूस, हमारा देश, हमारी स्थिरता और आगामी चुनाव मुख्य रूप से निशाने पर है।