Advertisement
20 October 2020

चीन की कोयला खदान में विस्फोट से चार लोगों की मौत, एक घायल

File Photo

चीन के शांक्सी प्रांत में कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। 

स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि लुआन ग्रुप के स्वामित्व वाली खदान में आज तड़के दो बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट में चार लोगों की मौत और एक अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई है।

बचाव कार्य समाप्त हो गया है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस खदान से प्रतिवर्ष करीब 12 लाख टन कोयले का उत्पादन होता है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: China, Coal Mine Explosion, चीन, कोयला खदान में विस्फोट
OUTLOOK 20 October, 2020
Advertisement