Advertisement
14 April 2025

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, पीएनबी घोटाले में है आरोपी

भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध पर चोकसी की गिरफ्तारी हुई है

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,500 करोड़ रुपये के बहुचर्चित लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी और भारत से फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। हीरा कारोबारी के खिलाफ यह कार्रवाई शनिवार को की गई। 

बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अपील पर हिरासत में लिया। चोकसी इस समय जेल में बंद है और उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई की तैयारी की जा रही है।

Advertisement

बता दें कि ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बेल्जियम में संबंधित विभाग और अधिकारियों से मेहुल पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

एंटवर्प में पत्नी के साथ रह रहा था चोकसी

मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी में कथित संलिप्तता के लिए वांछित है। वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ एंटवर्प (बेल्जियम) में रह रहा है। उसके पास एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता है। वह इलाज के लिए द्वीप राष्ट्र से बाहर गया था। उनके भतीजे नीरव मोदी भी इसी मामले में सह-आरोपी है। उसे भी लंदन से प्रत्यर्पित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी में घोटाला सामने आने से कुछ हफ्ते पहले वह जनवरी 2018 में भारत से भाग गया था।

अभी भी एंटीगुआ और बारबूडा का नागरिक है चोकसी

इससे पहले एंटीगुआ और बरबूडा के विदेश मंत्री ईपी शेत ग्रीन ने मेहुल चोकसी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि वह फिलहाल एंटीगुआ बारबूडा में नहीं है और इलाज के लिए विदेश गया हुआ है। वह अभी भी एंटीगुआ और बारबूडा का नागरिक है। हमारी और आपकी सरकार मिलकर इस मामले पर काम कर रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र में कुछ नियम होते हैं। हमें कानून के शासन का सम्मान करना होगा। मेहुल चोकसी के मामले की कानूनी समीक्षा की जा रही है, तब तक हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fugitive businessman Mehul Choksi, arrested, Belgium, PNB scam
OUTLOOK 14 April, 2025
Advertisement