हमास जब तक बंधकों की सूची नहीं देता, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा: बेंजामिन नेतन्याहू
हमास और इजराइल के बीच होने वाला युद्धविराम एक बार फिर टलता दिख रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए हैं। रविवार को नेतन्याहू ने कहा कि जब तक इजरायल को हमास से रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती, तब तक गाजा में संघर्ष विराम शुरू नहीं होगा।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि जब तक हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा।
स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे संघर्ष विराम प्रभावी होने से ठीक एक घंटे पहले उन्होंने एक बयान में चेतावनी दोहराई।
हमास ने नाम सौंपने में देरी को लेकर ‘‘तकनीकी कारण’’ बताया है। उसने एक बयान में कहा कि वह पिछले सप्ताह घोषित किए गए संघर्ष विराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ हुए समझौते को इजरायल की कैबिनेट ने छह घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद शनिवार को मंजूरी दे दी थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कैबिनेट के आठ सदस्यों ने समझौते का विरोध किया, जबकि 24 मंत्रियों ने समझौते के समर्थन किया। विरोधियों ने कहा कि यह समझौता हमास के सामने आत्मसमर्पण को दर्शाता है।
इजरायली न्याय मंत्रालय ने 737 फलस्तीनी कैदियों की सूची प्रकाशित की है, जिन्हें गाजा में हमास के साथ संघर्ष को रोकने वाले समझौते के तहत रिहा किया जाना है। इस बीच गाजा में समझौते पर सहमति बनने के बाद से इजरायली युद्धक विमानों ने हमले जारी रखे हैं।