दुनियाभर में 15 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, 174 देशों में फैला संक्रमण
कोरोना वायरस से दुनियाभर में कोहराम मचा है। चीन के वुहान शहर से शुरु हुए इस संक्रमण से वैश्विक स्तर पर 15,300 लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी चपेट में 174 देश आ गए हैं और 341,300 लोगों में यह संक्रमण फैल गया है। वहीं, तमाम एहतियाती कदम उठाने के बाद भी भारत में इससे प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
ईरान, मिस्र और स्वीडन में तीन भारतीयों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि स्वीडन में रह रहे तमिलनाड के एक युवक ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आत्महत्या कर ली थी। ईरान में 61 वर्षीय जिस भारतीय नागरिक की मौत हुई थी, वह लद्दाख का रहने वाला था। वहीं विदेश में रहे रहे जिन 276 भारतीय नागरिकों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें अधिकांश ईरान में हैं। यह खुलासा हाल मेें लोकसभा में एक सवाल के जवाब में किया गया। इसमें ईरान में 255 भारतीय, यूएई में 12, इटली में पांच और हांगकांग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में एक-एक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं।
इटली में सबसे ज्यादा प्रभावित
इटली में फरवरी में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया था और वहां इससे मरने वालों की संख्या अब 5,476 हो गई है जो चीन से कहीं अधिक है। चीन में हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर, अब तक 81,093 मामले सामने आए हैं, जिसमें 3,270 लोगों की मौत हो गई।तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश स्पेन हैं जिसमें 2,182 लोगों की मौत हो चुकी है और 33,089 प्रभावित हैं। इसके बाद ईरान में 1,812 की मौत हुई है 23,049 प्रभावित हैं। फ्रांस में 674 मौतें हुई हैं 16,018 संक्रमित हैं। संयुक्त राष्ट में अब तक 471 की मौत हो चुकी हैं और 35,224 संक्रमित हैं।
यूरोप में बढ़ा संक्रमण
रविवार को, चेक गणराज्य, नाइजीरिया और मोंटेनेग्रो ने अपनी पहली मौतों की घोषणा की। पापुआ न्यू गिनी और सीरिया ने अपने पहले मामलों की सूचना दी। यूरोप में अब तक संक्रमण के 172,238 मामले सामने आए हैं और 9,197 अपनी जान गंवा चुके हैं। एशिया में 97,783 प्रभावित हैं और 3,539 मौतें हई हैं।