Advertisement
06 December 2015

यमन: आईएस का दावा, उसने की अदन के गर्वनर की हत्या

twitter

 

काफी समय से लंबित शांति वार्ता के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत के दबाव बनाने के उद्देश्य से किए गए दौरे के ठीक एक दिन बाद यह घटना हुई है। आतंकी समूह ने ट्विटर के जरिये यह दावा किया कि इस विस्फोट के पीछे उनका संगठन था। अदन के तवाही इलाके में गवर्नर जफर साद के काफिले को निशाने पर लेकर यह विस्फोट किया गया। इसमें साद और उनके आठ अंगरक्षकों की मौत हो गई। अदन के एक स्थानीय अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की जानकारी दी है। घटना के वक्त साद अपने अंगरक्षकों के साथ कार से कहीं जा रहे थे। उनके काफिले पर रॉकेट से चलने वाले एक ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे हुए धमाके में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल मारे गए अंगरक्षकों की सही संख्या का पता नहीं चला है। हालांकि सूत्रों के हवाले से इस हमले में अब तक मरने वालों की संख्या 6 बताई जा रही है।

 

Advertisement

इधर गवर्नर साद पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है। बता दें कि तवाही हाल के महीनों में जेहादियों का गढ़ बन गया है। अलकायदा के आतंकियों ने शहर में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है। गवर्नर साद ने अदन से आतंकियों को बाहर करने के लिए सैन्य बलों के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाई थी। जफर साद को हाल ही में अदन का गर्वनर नियुक्त किया गया था और उन्हें राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी का बेहद करीबी समझा जाता था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यमन, अदन, गर्वनर, विस्फोट, रिहाइशी इलाका, जफर साद, बंदरगाह शहर, तवाही, आईएसआईएस, अलकायदा, अब्द रब्बू मंसूर हादी, Yemen, Aden, Governor, Blast, Residential Area, Zafar Saad, Tawahi, ISIS, Al Qaida, Abedrabbo Mansour Hadi
OUTLOOK 06 December, 2015
Advertisement