27 March 2018
यमन संघर्ष के कारण पांच लाख बच्चों ने छोड़ा स्कूल: यूनिसेफ
यमन के गृह युद्ध में सऊदी अरब और उसके सहयोगियों के हस्तक्षेप के बाद से अभी तक करीब पांच लाख यमनी बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया है।
यह जानकारी देते हुए यूनिसेफ ने कहा कि करीब बीस लाख बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है क्योंकि युद्ध में भाग लेने के लिए नाबालिगों की भर्ती की जा रही है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआी के मुताबिक, यूनिसेफ के यमन प्रतिनिधि मेरिट्शेल रेलानो ने कहा,‘यमन में बच्चों की एक पूरी पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है क्योंकि उन्हें शिक्षा नहीं मिल रही है या बेहद सीमित तरीके से मिल रही है।’
Advertisement
मेरिट्शेल रेलानो ने कहा कि स्कूल जाने के रास्ते भी खतरनाक हो गए हैं। बच्चों की सुरक्षा की चिंता में कई माता-पिता उन्हें घर में रखना पसंद कर रहे हैं। यूनिसेफ का कहना है कि 2015 से अभी तक सशस्त्र बलों ने अभी तक कम से कम 2,419 बच्चों की भर्ती की है।