Advertisement
05 November 2015

ज्वालामुखी के गुबार में छोटा राजन ही नहीं हामिद अंसारी, सीबीआई टीम भी अटकी

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ 97 सदस्यों का लाव-लश्कर भी है जिनमें विदेश मंत्रालय के अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि और सांसद शामिल हैं। ये सभी 3 नवंबर को विशेष विमान से जकार्ता से बाली पहुंचे थे। इस दल को 4 नवंबर को ब्रुनेई के लिए उड़ान भरना था और 5 नवंबर की मध्यरात्रि तक भारत लौटना था। आधिका‌रिक सूत्रों ने बताया कि उनका ब्रुनेई दौरा तकरीबन रद्द हो चुका है और अब वे शुक्रवार रात तक भारत लौटने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार भारत पहुंच सकें।

पिछले कुछ दिनों से खबरों की सुर्खियां बना रहा गैंगस्टर छोटा राजन भी बाली में फंसा हुआ है। उसे 3 नवंबर की रात को भारत लाया जाना था लेकिन ज्वालामुखी के गुबार के कारण देनपासर में पुलिस हिरासत में ही है। उसके साथ ही सीबीआई की चार सदस्यीय टीम भी वहां फंसी हुई है जो छोटा राजन के प्रत्यर्पण के लिए रविवार को ही बाली पहुंच गई थी। वहां मौजूद भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह ने बताया कि राजन के प्रत्यर्पण के लिए दो दिन के अंदर ही सभी कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी थी लेकिन अभी तक उसे भारत नहीं भेजा जा सका है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hamid Ansari, Chota Rajan, CBi, इंडोनेशिया, ब्रुनेई, ज्वालामुखी
OUTLOOK 05 November, 2015
Advertisement